13 जुलाई 2025 को अमेरिका के गैटिसबर्ग के एक होटल के कमरे में एक आदमी बेहोश पाया गया। लोग इसे अस्पताल लेकर जाते हैं और डॉक्टर उसे वहां मरा घोषित कर देते हैं। अगले दिन अमेरिका के सारे अखबारों में इस मौत की चर्चा होती है। चर्चा का कारण सिर्फ एक मौत नहीं बल्कि श्रापित Annabelle डॉल का इस व्यक्ति से जुड़ा होना था।
Annabelle नाम सुनते ही आपके मन में Annabelle और Conjuring series की वह भयानक फिल्में याद आती है जहां पर एक शैतानी गुड़िया लोगों का जीवन तबाह कर देती है।
पर अगर आप Annabelle को मात्र एक कहानी मानते है तो आपको बता दे कि यह गुड़िया सिर्फ कहानी नही एक सच्चाई है। Conjuring और Annabelle जैसी फिल्में भी सत्य घटनाओं से प्रेरित थी और Annabelle नाम की गुड़िया आज भी मौजूद है।
55 साल से है म्यूजियम में बंद।

ऐसा बोला जाता है कि एक गुड़िया के अंदर Annabelle नाम की लड़की की आत्मा आ गई थी। फिर इस घटना के बाद इस डॉल को The Warrens’ Occult Museum में एक कांच के बॉक्स के अंदर हमेशा के लिए बंद करके रख दिया गया। तब से लेकर अभी तक यह डॉल वहीं पर कैद थी।
हालांकि उस समय जब इस बात की चर्चा शुरू हुई एक श्रापित गुड़िया को कैद में रखा गया है तो कई लोग उसे देखने पहुँचे थे। एक बार म्यूजियम में एक कपल भी इस डॉल को देखने गया था और लड़के ने उस डॉल की कहानी को अंध्विश्वास बताते हुए मजाक उड़ाया था। मगर हैरानी की बात यह है कि उस म्यूजियम से लौटते वक्त उस कपल का एक्सीडेंट हो गया और उस लड़के की मृत्यु हो गयी।
Devil on the Run पैरानॉर्मल टूर की शुरुआत।
अमेरिका में Dan Rivera नाम के घोस्ट हंटर थे। उन्होंने कई साल अमेरिकी आर्मी में अपनी सेवा दी और उसके बाद वह अपने शौक घोस्ट हंटिंग में पूरी तरीके से लग गए। Dan Rivera का ही प्लान था कि वह एक डेविल ऑन द रन पैरानॉर्मल टूर पूरी अमेरिका में निकलेंगे और ऐसे ही भयानक चीज़ो को जैसे Annabelle doll, वैंपायर कफन और एक शैतानी मास्क समेत अन्य चीजों को वह अमेरिका के लोगों को अलग-अलग जगह प्रदर्शनी लगाकर दिखाएंगे।
इस टूर में एक वैन भी चल रही थी जिसके अंदर यह सारी भयानक चीजे रखी हुई थी।
श्रापित एनाबेल डॉल समेत अन्य पैरानॉर्मल जगत से जुड़ी हुई श्रापित चीजों की एग्जीबिशन होटल में लगाई जाती थी और इस एग्जीबिशन में जाने के लिए लोगो को $50 की टिकट लेना पड़ता था।
Dan Rivera की हुई रहस्यमयी मौत।

सब कुछ ठीक ही चल रहा था मगर 13 जुलाई को यह डॉल फिर से चर्चा में आ गई और न सिर्फ अमेरिका में बल्कि पूरा विश्व इस गुड़िया के बारे में बात करने लगा।
13 जुलाई को अमेरिका के गैटिसबर्ग के होटल में यह प्रदर्शनी रखी गई थी। प्रदर्शनी में हमेशा की तरह लोग आ रहे थे, देखकर जा रहे थे। शाम होते ही सारे सामान को वापस उस वन में रख दिया गया और इस टूर से जुड़े सभी लोग अपने कमरे में चले गए।
Dan Rivera भी अपने कमरे में चले गए। जो लोग उनके साथ थे उनका कहना है कि Dan Rivera की हालात पूरी तरीके से ठीक थी। ना उन्होंने किसी भी बीमारी के बारे में चर्चा की और ना उन्हें देखकर लग रहा था कि वह परेशान है। वह नॉर्मल हालत में अपने कमरे में चले गए।
यह भी पढ़े: अच्छे निर्णय कैसे लें? सीखे Daniel Kahneman का तरीका।
कमरे में मिला शव।
अगली सुबह जब काफी देर तक डैन रिवेरा कमरे से बाहर नहीं आये। तो लोग जैसे-तैसे कमरे के अंदर पहुँचे और देखा कि वह बेहोशी की हालत में पड़े हुए हैं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टर ने सूचित किया कि उनकी मृत्यु हो चुकी है।
डैन रिवेरा की मृत्यु की असली वजह अभी तक सामने नहीं आई है। मगर लोग उनकी मृत्यु को रहस्यमयी मान रहे हैं क्योंकि डैन रिवेरा उस गुड़िया से जुड़े हुए थे।
हालांकि अभी तक पक्की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट नही आई है मगर डॉक्टरों का कहना है कि उनकी मृत्यु शायद हार्ट अटैक की वजह से हुई होगी।
डैन के साथ के पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर का कहना है कि Annabelle डॉल उनकी मौत से जुड़ी हुई है।
एनाबेल के कारण और भी रहस्यमय घटनाएं हुई।
इस टूर के दौरान एनाबेल जिस वैन में रखी गई थी वह कई जगह से गुजरी थी। अब आप इसे इत्तेफाक बोले या कोई रहस्यमई घटना की न्यू ऑरलियंस के पास से जब यह वैन Annabelle के साथ गुजरी तो वहां आग लग गई जिसमें ऐतिहासिक Nottoway Plantation पूरी तरीके से जलकर खाक हो गया।
इसी के साथ वहाँ पास की जेल से 10 कैदी एक साथ फरार हो गए। टूर में चलने वाले अन्य पैरानॉर्मल एक्सपर्ट का कहना है कि पूरे टूर में उन्होंने जब-जब Annabelle को दिखा तो उसपर बहुत बदलाव पाए।
डैन रिवेरा की मौत के बाद Annabelle फिर से चर्चाओं में आ गई है। अब यह कोई इत्तेफाक है या सच में इसके पीछे रहस्यमई ताकत, यह बोला नहीं जा सकता मगर कुछ ऐसी ही रहस्मयी मौत भारत के पेरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर गौरव तिवारी की हुई थी। जिसपर कुछ लोग का दावा था कि कोई बुरी आत्मा का उनकी मौत में हाथ है।
खैर जिन हालातो में इन पेरानॉर्मल इन्वेस्टीगेशन की दुनिया से जुड़े लोगों की मृत्यु होती है वह अपने आप में बहुत रहस्यमई है और कई सवाल खड़े करती है।
Other blogs:
[…] Annabelle doll के साथ घूमा शख्श, हो गयी रहस्यमयी… […]