Dating Apps का नशा युवा और युवतियों पर जोरों से चढ़ा हुआ है। खूबसूरत साथी की तलाश में आज के युवा-युवती इन Dating Apps का इस्तेमाल कर रहे हैं। महानगरों के युवा सोचते हैं कि इन एप्स पर उन्हें अपनी जिंदगी का प्यार मिलेगा मगर इन डेटिंग एप में कुछ और ही चल रहा है।
महिलाएं और ठग जाल की तरह कर रहे इस्तेमाल।
कुछ लड़कियां और गिरोह इन Dating Apps को ठगी का जाल समझ कर युवाओं को फंसा रहे है। फिर उनसे बड़ी रकम वसूल की जा रही है। कुछ समय पहले ऐसे कई मामले सामने आए थे जहां पर Dating Apps में लड़कियां युवकों को अपने घर या एक स्थान बुलाती थी और फिर उन्हें बलात्कार और छेड़छाड़ के आरोप में फसाने की धमकी देकर भारी रकम वसूलती थी।
बदनामी के डर से इन जाल में फंसे पुरुष अपनी आपबीती किसी को नहीं बता पाते और ऐसी ऐसी ठगी का शिकार बन जाते हैं।
इस तरह की ज्यादातर ठगी की घटनाएं महानगरों में ही होती है क्योंकि इन एप्स के ज्यादातर यूजर्स इन्हीं बड़े शहरों में होते हैं। फिलहाल छोटे शहरों में इन एप्स की लोकप्रियता तो बड़ी है मगर एप्स के अंदर यूजर कम होने के कारण छोटे शहरों में ऐसे मामले नहीं बनते।
ज्यादातर छोटे शहरों में युवक युवती सोशल मीडिया में या किसी पहचान वाले के जरिए मुलाकात करते हैं मगर महानगरों की हालत बहुत अलग है। वहां ज्यादातर लोग अलग-अलग जगह से आते हैं और इसी बात का फायदा यह ठग गिरोह और लड़कियां उठाती हैं।
मुंबई में फूड बिल के नाम पर ठग रहा था गिरोह।
मुंबई में ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें मुंबई पुलिस ने एक गिरोह का भांडा फोड़ दिया है। यह गिरोह संयोजित तरीके से लोगों को ठगता था और अभी तक कई पुरुषों को अपना शिकार बना चुका था।
ऐसे काम करता था गिरोह।
यह गैंग बड़े संयोजित तरीके से ठगी को अंजाम देता था। गिरोह की महिलाएं Tinder App के जरिए युवाओं को अपना शिकार बनाती थी। महिलाएं फर्जी नाम से Dating Apps में आईडी बनाती थी और उसके बाद युवाओं से दोस्ती करती थी।
फोन में बात कर विश्वास जीतने के बाद, उन्हें महंगी होटल में मिलने बुलाती थी। इस ठगी में होटल के कुछ लोग भी शामिल होते थे। होटल में यह लड़कियां महंगे बिल बनवाती थी और इन बिल में होटल वालों से गिरोह का कमीशन तय होता था।
मुंबई के सांताक्रूज में एक 26 साल का लड़का भी इस गिरोह का शिकार हो गया था लेकिन समय रहते उसने इस पूरे कांड की सूचना पुलिस को दी, तब जाकर इस गैंग और उनके ठगी के जाल का पर्दाफाश हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 26 साल का यह युवक Dating Apps में एक 22 साल की लड़की दिशा शर्मा से मिला था। दोनों ने एक दूसरे का मोबाइल नंबर लिया और फिर उनकी फ़ोन में बातें शुरू हुई। कुछ दिन बाद दिशा शर्मा ने युवक को एक बड़े होटल में जो बोरीवली पूर्व स्थित है मिलने बुलाया।
जब युवक लड़की से मिलने उस होटल पहुंचा तो लड़की पहले से वहां मौजूद थी। दोनों के बीच लंबी बातचीत हुई और इस दौरान लड़की ने शराब, हुक्का और खाने का आर्डर दिया।
कुछ घंटे निकल जाने के बाद जब वेटर ने युवक को बिल के दिया तो लड़के के होश उड़ गए। बिल ₹30,000 रुपयों का था। बिल को लेकर होटल मैनेजर और युवक के बीच बहस भी हुई इस बीच उस लड़की दिशा शर्मा ने लड़के को समझाते हुए कहा कि झगड़ा मत करो बिल को आधा-आधा कर लेते हैं। ₹15000 तुम दे दो, ₹15000 में दे देती हूं। इस बात पर सहमति दिखाते हुए युवक ने ₹15000 रुपए ऑनलाइन होटल के खाते में डाल दिए और लड़की दिशा शर्मा ने भी ऐसा ही किया।
युवती ने युवक को अपना फोन देने से किया मना, तब हुआ लड़के को शक।
जब लड़की ने अपने साइड का ऑनलाइन पेमेंट कर दिया तो लड़के ने कहा कि उसे उसका फोन चेक करना है इस बात को सुनकर लड़की भड़क गई और लड़के से बहस करने लगी। बहस इस स्तर पर पहुंच गई की लड़की ने युवक को डराना धमकाना शुरू कर दिया।
लड़की की हरकत को देख युवक का शक यकीन में बदल गया और उसने तुरंत फोन कर वहां पुलिस को बुला लिया। जब पुलिस मौके पर पहुंची और दिशा शर्मा का फोन चेक किया तो पता चला की युवती ने होटल को कोई पेमेंट किया ही नहीं था जबकि उसने ₹15000 की रकम एक युवक मोहम्मद तालिब के खाते में डाली थी।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दिशा से पूछताछ की और मोबाइल नंबर की लोकेशन ट्रैक कर गिरोह से जुड़े सभी अपराधियों को धरदबोचा। पुलिस को आरोपियों के पास से कई मोबाइल फोन, डेबिट, क्रेडिट कार्ड, फर्जी दस्तावेज, बड़े अमाउंट में नगदी रकम, प्रिंटर एवं स्वाइप मशीन बरामद हुई है।
और भी लोगों पर है पुलिस को शक
पुलिस को शक है कि इस ठगी में और भी लोग शामिल है। पुलिस का यह भी कहना है कि होटल के कई कर्मचारी इस गिरोह के साथ मिलकर यह सारा खेल खेल रहे थे। पुलिस को यह भी पता चला कि यह लड़की पहले भी कई अन्य युवाओं के साथ इसी होटल में आ चुकी है।
ऐसे बड़े बिल बनवाकर उन्हें ठग चुकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस का अंदेशा है की युवती दिशा शर्मा ने पहले भी कई युवकों को अपने जाल में फंसा कर इसी तरीके से ठगा है।
हवस की भूख के कारण होते हैं युवक शिकार।
यह पहली बार नहीं था कि जब किसी लड़की या गिरोह ने किसी युवक को अपने जाल में फंसा कर इस तरीके से ठगा हो। ऐसे कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं मगर आज के युवा समझने को तैयार नहीं है। वह अनजान महिलाओं से मिलकर उनके साथ संबंध बना लेते हैं और महिला जब अपना असली रूप दिखाती है तो उनकी सिटीपिट्टी गुल हो जाती है।
युवक फोन में Dating Apps रखते हैं और इन Dating Apps में फिल्टर लगी हुई लड़कियों की फोटो को देखकर अपना दिल दे बैठेते हैं।
यह बड़ा जरूरी है कि किसी भी अनजान व्यक्ति से जिसके बारे में आप ज्यादा ना जानते हो, उससे नजदीकी संबंध ना बनाएं क्योंकि खूबसूरती का जाल बिछाकर इस तरह की महिलाएं आपकी जिंदगी बर्बाद कर देंगी।
इनके जाल में फंसने के बाद प्रेम मिलना तो छोड़िए उल्टा आप अपनी इज्जत और पैसा दोनो खो बैठेंगे।
Other Blogs:
[…] Dating Apps के नाम पर चल रही ठगी। […]