जम्मू कश्मीर के गांधीनगर से इंसानियत को तार-तार कर देने वाला एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो न सिर्फ इंसानियत पर बल्कि देश की कानून व्यवस्था और लोगों के अंदर सामान्य मानवता के होने पर भी सवाल खड़े करता है। जम्मू में एक 20 साल के लड़के ने जानबूझकर Thar से टक्कर मारकर एक बुजुर्ग को बुरी तरह जख्मी कर दिया।
जम्मू में Thar से मारी टक्कर
27 जुलाई 2025 को दोपहर 1.30 मिनट पर एल्लोरा टेक्सटाइल्स के समीप अपनी धीमी गति में आ रहे बुजुर्ग को यह बिल्कुल भी अहसास नही था कि अगले कुछ पलों में एक बिगड़ैल बच्चे की बेवकूफी के कारण उन्हें क्या-क्या देखना पड़ेगा। एक तेज रफ्तार Mahindra Thar (JK02DP9594) ने अपनी लेन से हटकर धीमी गति से स्कूटी सवार 65 साल के बुजर्ग को ठोकर मार दी।
टक्कर के कारण बुजुर्ग अपनी स्कूटी से नीचे गिर गए उनकी दोनों चप्पल भी पैरो से निकल गई। मगर खैरियत थी कि उन्हें अभी तक चोट नहीं आई थी।
इससे पहले कि बुजुर्ग अपनी स्कूटी को उठा पाते उन्होंने देखा की Thar अब रिवर्स होते हुए तेजी से उनकी ओर आ रही है। आसपास खड़े कुछ लोग तमाशा देख रहे थे। बुजुर्ग व्यक्ति कुछ कर पाते उससे पहले ही Thar ने उन्हें पीछे से जोरदार टक्कर मारी और वो दूर जाकर गिरे।
जो बुजुर्ग अभी तक अपने पैरों में खड़े होकर सही सलामत नजर आ रहे थे वह एक चित होकर सड़क में पड़े हुए थे। उनके हाथ पांव में कोई भी हलचल नहीं थी। इसके बाद Thar से रईसजादा नीचे उतरता है। उसके चलने और हाव-भाव से साफ पता चल रहा था कि उसे अपने किए पर एक प्रतिशत का पछतावा नही था।
लड़का बुजुर्ग के पास जाता है, कुछ गालियां देता है और वापस अपनी गाड़ी की ओर बढ़ जाता है। आसपास के खड़े लोग अभी भी तमाशा देख रहे थे। अभी तक उन घायल बुजुर्ग के पास कोई भी नहीं पहुंचा था।
Thar से उतरा वह लड़का वापस अपनी गाड़ी में बैठता है गाड़ी चालू करके निकल जाता है।
बुजुर्ग को जब दूसरी बार Thar वाले ने रिवर्स करते हुए ठोकर मारी तब उनके सर पर गंभीर चोटे आई। जिस वजह से वह GMC हॉस्पिटल के आईसीयू वार्ड में भर्ती हैं। परिवार का सदमे में है। उनकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हो चुका है और बच्चों के अंदर दुख सहित गुस्सा है।
कौन है रईसजादा।
Thar सवार युवक का नाम मनन आनंद है जिसकी उम्र अभी मात्र 20 साल है। वह जम्मू के नानक नगर का रहने वाला है। युवक अभी इंजिनीरिंग कर रहा है और इस घटना के बाद से फरार हो चुका है।
पुलिस ने किया हत्या के प्रयास का मामला दर्ज।

पुलिस ने इस मामले में मनन आनंद के ख़िलाफ़ हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने उस रईसजादे की गाड़ी को जप्त कर लिया है मगर आरोपी मनन आनंद फरार है। फिलहाल, पुलिस ने उस लड़के के पिता राजिंदर आनंद को हिरासत में रखा है।
हालांकि इसमें कोई हैरानी की बात नहीं होगी कि पिता ने जानबूझकर अपने बेटे को भगवा दिया हो।
अनेक प्रश्न खड़ा करती है यह घटना।
जिस लहजे से लड़के ने जानबूझकर बुजुर्ग को टक्कर मारी और गाड़ी से बाहर आकर बुजुर्ग को बचाने के बजाय उन्हें अधमरी हालत में गाली देकर छोड़ दिया। यह इंसानियत सहित मानसिकता पर भी सवाल खड़े करता है।
भारत के अंदर यह मानसिकता बनती जा रही है कि अगर आपके पास पैसा है तो आप कुछ भी करिये आप जैसा चाहेंगे वैसा होगा। इसी कारण मनन आनंद जैसे अमीर घरो के लड़के-लड़कियां बिना किसी खौफ़ के अपनी मनमर्जी चलाते है क्योंकि उन्हें पता होता है कि किसी मामले में कुछ गड़बड़ हो भी गयी तो मॉम डेड सिस्टम में मुँहमाँगा पैसा फेंक उन्हें बचा ही लेंगे।
नियम कानून की नहीं है खबर और चला रहे हैं महंगी गाड़ियां।
मैंने कम उम्र के लड़के-लड़कियों विशेष कर लड़कों को देखा है, जिन्होंने हाल में गाड़ी चलाना सीखी है। वह गाड़ी को गाड़ी कम और हवाई जहाज ज्यादा समझते हैं। सड़क में बिना किसी नियम और कानून के अपनी मर्जी के अनुसार गाड़ी को तेज भागते है। गाड़ी नियंत्रण में रहे तो ठीक और नहीं तो निश्चित ही यह गाड़ी किसी के लिए कफन बन जाती है।
मात्र 20 साल का यह लड़का मनन आनंद 20 लाख करीब की गाड़ी Thar चला रहा था मगर अफसोस की बात है कि इस लड़के को ना नियम कानून मालूम थे, ना इसके अंदर इंसानियत थी।
हालांकि सड़क पर लापरवाही का यह हाल सिर्फ रईस घर के बच्चों का नहीं है। वह सारे बच्चे जो अभी-अभी गाड़ी चलाना सीख रहे हैं और तेज रफ्तार से भागते हैं एक बहुत बड़ा खतरा है।
उन सड़क में धीमी गति से आराम से चलने वाले बुजुर्ग भी गाड़ी चलाते हैं और जब अचानक से उनके सामने इस तरह का कोई आ जाता है तो उन निर्दोष बुजुर्गों को भारी चोट आती है।
घर के बच्चों को दे सही सलाह।
अगर आपके घर में भी बच्चे हैं या कोई ऐसा व्यक्ति है जो लापरवाही से गाड़ी चलाता है तो उसे इस बारे में खबर दें। उसे समझाएं कि सिर्फ आपकी और आपके परिवार की जिंदगी नहीं होती, सड़क पर चलने वाले हर व्यक्ति की जिंदगी होती है।
थोड़ी भी लापरवाही और बेवकूफी के कारण बड़े हादसे हो सकते हैं जिससे लोगों की और उनके पूरे परिवार की जिंदगी तबाह हो सकती है।
Other Blogs: